नारी

सदा

एक काया मात्र ।

तुफानी बादलो को बाहो में समेटे

बंदर को तकती

बिस्मित

अस्थिर ।

असहाय प्रकृती की

चीरंतन चींख जैसे अपने लहू में लिये

चलती,

सम्भलति- सम्भालती

थक जाती ।

 

क्षणिक

स्त्ता से परिचित ।

गलते लोहे की बूंद में तैरती

एक तरनी

ओस की पहली अंकुरित पंखुरि में

दिया जलाये

बेझिजक

सो जाती ।

 

आज-कल

सदा है क्षण में बिलम्बित ।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: